scorecardresearch
 

राजस्थान: बोलेरो से ATM उखाड़कर लूटे थे 10 लाख रुपए, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

मानपुर थाना पुलिस ने एसबीआई बैंक के एटीएम की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है. बदमाश एटीएम को रस्सी से बांधकर बोलेरो से उखाड़कर 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अन्य वारदात के खुलासा के लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

राजस्थान के दौसा में पुलिस ने एटीएम उखाड़कर 10 लाख रुपए लूटने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. मानपुर थाना पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों की पहचान की है. काली पहाड़ी थाना खेतड़ी जिला झुंझुनू के रहने वाला छाजू सिंह का 26 साल का बेटा विजेंद्र सिंह और थाना पाटन जिला सीकर का रहने वाला मुखराज का 35 साल बेटा अजय प्रकाश उर्फ राजू गुर्जर है.

Advertisement

मामले में एसपी संजीव नैन ने बताया कि 15-16 नवंबर 2022 को देर रात बोलेरो कैंपर से कुछ बदमाश आए. इसके बाद गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान को गन दिखाकर उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया. फिर सिकराय स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को रस्सी से बांधकर बोलेरो कैंपर से खींचकर उखाड़ लिया. इसके बाद करीब 10 लाख रुपए से भरे एटीएम मशीन को गाड़ी में डालकर फरार हो गए.
 
स्पेशल टीम गठित 

सूचना मिलते ही गश्त कर रहे एसएचओ सीताराम सैनी तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल होमगार्ड के जवान से जानकारी हासिल की. फिर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देकर पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई. मगर, बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नैन ने लूट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. इसमें थाना मानपुर, साइबर सेल और डीएसटी से चुनिंदा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. 

Advertisement

तकनीकी सहायता से दो को दबोचा 

इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा और संदिग्ध गाड़ी की पहचान की. फिर सभी मुखबिरों को एक्टिव किया गया. मुखबिर सूचना और तकनीकी सहायता से टीम ने घटना में शामिल अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाश विजेंद्र सिंह और अजय प्रकाश उर्फ राजू गुर्जर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

गहन पूछताछ जारी 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे राज्य में लगातार हो रही एटीएम लूट की वारदात खुलने की संभावना है. वारदात में शामिल अन्य शातिर बदमाशों और लूटी गई रकम के बारे में जानकारी ली जा रही है.

(रिपोर्ट- देवनकुर)

Advertisement
Advertisement