राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक 13 साल की लड़की की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक युवती के नाक और कान के गहने भी लूट लिए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान जान्हवी (13) के रूप में हुई है जो लालजी पाटीदार की बेटी थी. हत्या की इस वारदात को लेकर एसपी सुदर्शन पालीवाल ने बताया कि घटना उस समय हुई जब जान्हवी के परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी.
रसोई में मिला खून से लथपथ शव
परिवार के सदस्य जब दोपहर को घर लौटे तो उन्होंने जान्हवी को खून से लथपथ अवस्था में रसोई में पड़ा पाया. हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
एसपी ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
गहनों की लूट में हत्या की आशंका
शुरुआती जांच में पाया गया कि मृतका के नाक और कान के गहने गायब हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि हत्या लूट के इरादे से की गई हो सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारे की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
गांव में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.