राजस्थान के कोटा में 13 साल की एक स्कूली छात्रा बीते 5 दिनों से लापता है. लड़की के पिता ने शाहरुख खान नाम के युवक पर चाकू की नोंक पर बेटी को अगवा किए जाने का आरोप लगाया है. पिता के मुताबिक आरोपी पहले भी उनकी बेटी की सहेली का अपहरण कर चुका था.
गायब छात्रा के पिता ने कहा अपहरण करने वाला बदमाश शाहरुख खान 6 नवंबर को स्कूल में भाई बनकर घुस गया और बेटी से केक कटवाया. उन्होंने कहा, मुझे पता चला तो मैं स्कूल पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी वहां से गायब हो गया था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी एक दिन बच्ची को जबरदस्ती मोबाइल फोन देकर गया जिसके बाद उसने पिता को पूरी बात बताई. छात्रा के पिता ने कहा, मैं पुलिस के पास गया जहां पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो आरोपी को समझा देंगे.
पांच दिनों से गायब थी छात्रा
अब गायब बच्ची के पिता का आरोप है कि अगर उस दिन पुलिस बदमाश पर शिकंजा कस देती तो शायद आज बच्ची अपने परिजनों से दूर ना होती. छात्रा के पिता 5 दिन से अपनी बच्ची की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं पर अभी तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं लग पाया है. छात्रा 12 नवंबर से ही बच्ची लापता है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छात्रा को पुलिस ने किया बरामद
वहीं इस मामले को लेकर कोटा शहर के कुंन्हाडी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया स्कूली छात्रा के घर से चले जाने की सूचना थी लेकिन उस पर हमने अपहरण की धारा 37/2 में एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा, परिजनों ने जिन पर आशंका जाहिर की है उन सभी से पूछताछ की जा रही है.
(अपडेट्स)
इस मामले में ताजा जानकारी ये है कि पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया है और उसे महिला शेल्टर होम भेज दिया है. पुलिस छात्रा का बयान दर्ज (धारा 164 के तहत) कर उसे परिवार को सौंपेगी.