राजस्थान के चूरू में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल खोदने आए चार मजदूरों ने नाबालिग का किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संगीन धाराओं केस दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कालू निवासी बजरंगलाल जाट, कालूराम पुत्र तोलूराम जाट, कालूराम पुत्र मोहनराम जाट और जाबलसार निवासी कोझूराम पुत्र मुखराम जाट ट्यूबवेल खोदने के लिए उसके घर आए थे. पहले तोलाराम ने उसके साथ गलत हरकत की थी.
14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप
इसके बाद रात करीब 12 बजे ढाणी में पास के खेत में सभी ने मिलकर दुष्कर्म किया. साथ ही मुझे धमकाया भी कि अगर किसी को कुछ कहा तो उसका वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे और पिता को भी मरवा देंगे.
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि वो सुबह किसी तरह से घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया. फिर तुरंत ही वो अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.