राजस्थान के कोटा में एक युवती ने गैंगरेप के बाद आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के बाद 18 साल की एक लड़की ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है और मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोटा के एसपी (ग्रामीण) करण शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला जली हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुई है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने गुरुवार की रात उनकी बेटी को घर से अगवा कर लिया और एक दुकान में ले गया. एक आरोपी बाहर बैठा रहा जबकि बाकी ने युवती के साथ गैंगरेप किया.
रात में जब उसके चाचा पानी पीने के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी भतीजी घर में नहीं है. वह उसे ढूंढने के लिए बाहर गए और एक दुकान से उसके चिल्लाने की आवाज सुनी. जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दूसरा आरोपी बैठा हुआ था जिसने उसकी पिटाई कर दी. शोर मचाने के बाद दुकान का दरवाजा खोला गया जिसके बाद युवती रोते हुए बाहर आई.
घटना के बाद युवती ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. पुलिस ने कहा कि परिवार ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.
डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 366 (अपहरण) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.