scorecardresearch
 

जयपुर में नकली नोटों का धंधा करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2.17 लाख की जाली करेंसी बरामद

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ₹2.17 लाख की जाली करेंसी, प्रिंटर और स्याही बरामद किए हैं. आरोपी ₹500 और ₹100 के नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे थे. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2.17 लाख रुपये की जाली भारतीय करेंसी, नोट छापने के उपकरण, प्रिंटर एवं स्याही बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) दिनेश एमएन के निर्देशन में पुलिस टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर में कुछ लोग जाली नोट छापकर बाजार में चला रहे हैं. इस सूचना की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने झोटवाड़ा इलाके में छापा मारा और दो आरोपियों मुकेश जाट (27) और मोहन सैनी (28) को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरा 5 साल का बच्चा, हुई दर्दनाक मौत

क्या-क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹500 के 434 और ₹100 के 7 नोट मिले, जिनकी कुल कीमत ₹2 लाख 17 हजार 700 है. इनके पास से नकली नोट छापने वाला प्रिंटर, स्याही और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे अवैध रूप से नोट बनाने में कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस की रणनीति और कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय ने संगठित अपराधियों, वांछित अपराधियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं. इस अभियान के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उप महानिरीक्षक (DIG) योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया.

जांच में जुटी पुलिस और अन्य आरोपियों की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस नकली नोटों के रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये नकली नोट कहां-कहां सप्लाई किए गए और इस गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं. इस पूरे ऑपरेशन में ASI शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम और चालक सुरेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस ने बताया कि नकली नोटों का धंधा करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

आगे की कार्रवाई

झोटवाड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 489A, 489B, 489C और 489D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. जयपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है और पुलिस आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement