scorecardresearch
 

राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद दो गाड़ियां जलकर खाक, दो की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई जिससे आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में एक कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए. वो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में यात्रा कर रहे थे.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो गाड़ियों की टक्कर के बाद आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा अगोरिया गांव के पास हुआ, जहां दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. इस दुर्घटना में एक कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए.

मृतकों में एक की पहचान, दूसरे की तलाश जारी

थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया कि मरने वालों में से एक की पहचान गुजरात निवासी आदित्य (20) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है.

जैसलमेर घूमने आए थे पर्यटक

शुरुआती जांच के अनुसार, हादसे में मारे गए युवक जैसलमेर घूमने आए थे. वो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में यात्रा कर रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें शुरुआती उपचार के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई थी. इस भीषण हादसे के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement