राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार से लापता दो बच्चों का शव अब एक पानी टंकी के अंदर से बरामद किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि लापता बच्चों के शव उनके घर के पास एक खाली घर की पानी की टंकी के अंदर पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बाबर मगरा इलाके में रहने वाले 6 साल के आदिल और 7 साल के हसनैन के माता-पिता ने बच्चों के लापता होने के बाद शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी.
कोतवाली प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान शनिवार रात उनका शव एक खाली घर की पानी की टंकी के अंदर पाया गया, उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि बच्चों की हत्या की गई है क्योंकि उनके शरीर पर चोट के निशान हैं. वो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवगृह के बाहर धरने पर भी बैठ गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी हाल ही में राजस्थान के डीडवाना जिले में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना केराप गांव में हुई थी जहां भूपेश, शिवराज, विशाल और साहिल घर से तालाब के किनारे खेलने गए थे. काफी समय बाद जब बच्चे वापस नहीं लौटे तो उनके माता-पिता बच्चों की तलाश में निकल गए.
जब माता-पिता को तालाब के पास उनकी चप्पलें मिली तो उन्हें लड़कों के तालाब में डूबने का शक हुआ. कुछ माता-पिता तालाब में कूद गए और रात करीब 9 बजे दो शवों को बाहर निकाला और बाकी के दो शवों को एसडीआरएफ टीम की मदद से बाहर निकाला गया. मृतक बच्चों की उम्र 12 से 15 साल थी जो तालाब के किनारे खेलने गए थे.