scorecardresearch
 

घर से खींचकर बाहर निकाला… पिता-पुत्र ने मिलकर 20 साल के युवक को चाकुओं से गोदा 

राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर से बाहर खींचकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसे बचाने के लिए निकलीं मां और भाई पर भी आरोपी पिता-पुत्र ने वार कर घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपी फरार हैं.

Advertisement
X
चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पिता-पुत्र ने दिया वारदात को अंजाम.
चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पिता-पुत्र ने दिया वारदात को अंजाम.

घर से खींचकर 20 वर्षीय एक युवक को पहले बाहर निकाला गया और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात को हुई इस वारदात को युवक के पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया. हमले में मृतक की मां, भाई और एक पड़ोसी सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए. 

Advertisement

उनमें से एक का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह युवक का शव परिवार को सौंप दिया. मृतक की शिनाख्त महावीर नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में रहने वाले अजय वाल्मीकि के रूप में हुई. वह एक बहुमंजिला इमारत में सफाई कर्मचारी का काम करता था. 

दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएसपी हर्षराज ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पप्पू वाल्मीकि, विष्णु वाल्मीकि, विशाल डागोरिया, भरत, चंदू, सोनू के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पिता-पुत्र की पहचान उसी इलाके के रहने वाले 40 साल के पप्पू वाल्मीकि और उसके 20 साल के बेटे विष्णु वाल्मीकि के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है हैं. वहीं, वारदात में शामिल अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

बचाने आई मां और भाई पर भी किया चाकू से वार 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे कथिततौर पर अजय के घर में घुस गए और उसे खींचकर बाहर गली में ले गए. वहां उन्होंने अजय की छाती और पेट में चाकू से वार किए. इस बीच, अजय की मां गीता, 24 साल का भाई शक्ति और पड़ोसी वैभव गौतम ने अजय को बचाने की कोशिश की. मगर, आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया. गीता और शक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने बताया कि वैभव गौतम का अभी भी इलाज चल रहा है.

डीएसपी ने कहा कि यह पता चला है कि पड़ोस के दो अन्य समूहों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें अजय कथित तौर पर गवाह था. हालांकि, मामले में पुलिस रिपोर्ट में उसका नाम कहीं भी नहीं बताया गया है. इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement