राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. यह हादसा दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कोटपुतली कस्बे में हुआ, जब एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार, कार सवार यात्री दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पनियाला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को तत्काल सरकारी बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.
डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन लोगों की पहचान मेरठ निवासी रेखा सिंह, पार्थ के रूप में हुई है. कार में कुल सात लोग सवार थे, जबकि ट्रक में दो लोग मौजूद थे.
इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जयपुर के अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.