scorecardresearch
 

Dholpur: बाल सुधार गृह में लोहे की जाली काटकर भागे 4 नाबालिग अपराधी, काम नहीं आई नाकेबंदी

धौलपुर जिले के बाल सुधार गृह से चार नाबालिग फरार हो गए हैं. इन पर दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट और आर्म्स एक्ट में विचाराधीन मामला चल रहे थे. पुलिस ने बाल सुधार गृह के अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बाल सुधार गृह से चार नाबालिग फरार
बाल सुधार गृह से चार नाबालिग फरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट और आर्म्स एक्ट में चल रहे थे विचाराधीन
  • अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए बाल-अपराधी

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाल सुधार गृह से चार बाल-अपराधियों के फरार होने का मामला सामने आया है. बाल-अपराधियों ने छत के ऊपर लगी लोहे की जाली को काटकर देर रात करीब दो बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. बाल सुधार गृह से फरार हुए आरोपियों में से दो के खिलाफ पोक्सो एक्ट,एक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला चल रहा था. अलग-अलग थानों में दर्ज कराए मामलों में गिरफ्तारी के बाद सभी को बाल सुधार गृह में रखा गया था.

Advertisement

इस मामले में बाल सुधार गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने सदर थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि चार बाल-अपराधियों ने छत के ऊपर लगी लोहे की जालियों को काटा और फिर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए  बाल-अपराधी भाग निकले.

घटना के वक्त बाल सुधार गृह में एक गार्ड और एक होमगार्ड का जवान मौजूद था. जिनसे पूछताछ की गई है. बता दें कि सदर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से बाल-अपराधियों के भागने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग मामलों में बाल सुधार गृह में रखे गए  बाल-अपराधी भाग चुके हैं. हाल ही में बाल सुधार गृह से बाहर आए एक बाल-अपराधी ने अधीक्षक पर फायरिंग कर दी थी. जिसको लेकर खासी चर्चा रही. 

Advertisement

इस मामले में धौलपुर के सदर थाना के पुलिस उप निरीक्षक हेमराज शर्मा ने बताया कि बाल सुधार गृह से विधि संघर्षरत चार किशोरों के भागने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिनकी तलाश सरगर्मी से जारी हैं. बाल-अपराधियों के फरार होने घटना लगे सीसीटीवी कैमरे भी कैद हो गया है. जिसकी जांच पुलिस की टीम कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement