scorecardresearch
 

5 सांडों ने मिलकर 17 साल के लड़के पर किया हमला, सामने आया खौफनाक वीडियो

नागौर में 5 सांडों ने मिलकर 17 साल के लड़के पर हमला कर दिया. बेकाबू सांड लड़के को करीब 1 मिनट 20 सेकंड तक रोंदते रहा. सांडों का आतंक पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि जफर के शरीर पर काफी खरोंच भी आई है. उसका प्राथमिक इलाज कराया गया है और वह स्वस्थ है.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

राजस्थान के नागौर से दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि 5 सांडों ने मिलकर 17 साल के लड़के पर हमला कर दिया. बेकाबू सांड लड़के को करीब 1 मिनट तक रोंदते रहा. सांडों का आतंक पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, दोस्तो के बीच बचाव के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 
 
दरअसल, पूरा मामला नागौर जिले के मेड़ता के रेण रोड पर स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के बाहर का है. यहां के एक होटल में जफर पठान अपने दोस्त रेयान और मोयल के साथ खाना खाने जा रहा था. इसी बीच जफर मेड़ता की रेण रोड स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तो सांड सड़क पर चलता हुआ आया. फिर अचानक वहा खड़े चार-पांच युवकों को छोड़कर जफर पठान को निशाना बनाया.

Advertisement

दोस्तो ने बीच-बचाव कर बचाई जान
 
इसके बाद पास में खड़े एक और सांड आ गया और दोनों ने मिलकर जफर पर हमला कर दिया. दो सांडों ने मिलकर पैरो और सींगों से जफर पर जमकर हमला किया. यह सिलसिला करीब 1 मिनट 20 सेकंड चला. इस दौरान पास में खड़े जफर के दोस्तो ने बीच-बचाव करने लगा. इतने में 3 और सांडों ने हमला कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों भी पहुंच गए.

देखें वीडियो...

घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने लगे. इससे जफर की जान बच गई. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जफर के शरीर पर काफी खरोंच भी आई है. उसका प्राथमिक इलाज कराया गया है और वह स्वस्थ है. घबराने वाली कोई बात नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement