राजस्थान की राजधानी जयपुर में बांध में नहाते समय छह लोग बह गए जिसके बाद एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि बाकी पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कानोता बांध में नहाते समय पांच लोगों के साथ ये हादसा हुआ.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को छह लोग पिकनिक मनाने डैम पर गये थे. सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चले गए और पानी की तेज धारा में बह गए. उन्होंने बताया कि उनमें से एक सुरक्षित बाहर आ गया जबकि बाकी सभी डूब गए.
पुलिस ने बताया कि देर रात हर्ष नागौरा (20), विनय मीना (22), विवेक माहौर (22), अजय माहौर (23) और हरकेश मीना (24) के शव को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने बांध से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.
भरतपुर में डूबने से 7 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही भरतपुर में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और नदी में नहाने गए एक ही गांव के 8 लोगों में से 7 लोगों की डूबने से जान चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक जब 7 लोग नदी में डूबने लगे, तो आठवां बच्चा भागकर गांव पहुंचा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और डूबे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने सभी 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना बयाना तहसील के श्रीनगर गांव की थी. यहां से बहने वाली बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आने से युवा काफी खुश थे और वे सभी नदी में नहाने और रील बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन, नदी में नहाने और रील बनाने के दौरान सभी डूब गए.