राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार को देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान बारिश के पानी से भरी अवैध खान में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं अभी एक युवक की तलाश की जा रही है. दरअसल, घटना नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के नंदला गांव की है, जहां युवक मूर्ति विसर्जित करने गए थे. सूचना मिलते ही पुलिसफोर्स के साथ ही अजमेर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन करने गए युवकों ने सोचा था कि खाई ज्यादा गहरी नहीं है और वह विसर्जन करने उसमें उतर गए. लेकिन खाई गहरी थी, जिसके कारण वह डूब गए. पुलिस ने अभी तक 6 शवों को बरामद कर लिया है. फिलहाल एक और युवक की तलाश जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.