राजस्थान में भारी बारिश जानलेवा बनी हुई है. जयपुर ग्रामीण के फागी नदी में तेज बहाव में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक बाइक से नदी पार कर रहे थे. लेकिन तेज बहाव के कारण वे सीधे नदी में डूब गए. हालांकि, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस ने युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना फागी के मंडप गांव की है. यहां रविवार को मासी नदी में आई बाढ़ में दो बाइक सवार बह गए. इसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने सिर्फ उनके शव बरामद किए. मृतक युवक सीताराम और देशराज हैं, जिनके शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. इसके अलावा जयपुर के कानोता बांध में एक साथ 5 युवक डूब गए. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: पानी भरने से तालाब बना पार्क, अंदर खेल रहे 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत
लेकिन, रात के अंधेरे में युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया. जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कानोता बांध पर पानी की चादर बहने लगी है और लोग इसका लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसी को देखने शास्त्री नगर में रहने वाले 5 युवक रविवार शाम कानोता बांध पर बैठे थे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया. उसे बचाने गए हर्ष, विनय, विवेक, अजय, हरकेश डूब गए.
जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं युवक
इस दौरान राज नाम का युवक किसी तरह पानी से बाहर आ गया और अपनी जान बचा ली. वहीं, हर्ष, विनय, विवेक, अजय और हरकेश डूब गए. सभी युवक जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर बस्सी एसीपी, कानोता थाना प्रभारी, बस्सी नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम द्वारा युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू जारी है.