राजस्थान के भरतपुर में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और नदी में नहाने गए एक ही गांव के 8 लोगों में से 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, जब 7 लोग नदी में डूबने लगे, तो आठवां बच्चा भागकर गांव पहुंचा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और डूबे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने सभी 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
घटना बयाना तहसील के श्रीनगर गांव की है. यहां से बहने वाली बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आने से युवा काफी खुश थे और वे सभी नदी में नहाने और रील बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन, नदी में नहाने और रील बनाने के दौरान सभी डूब गए.
ये भी पढ़ें- दोस्त को बचाने पानी भरे गड्ढे में 2 लड़कों ने लगाई छलांग, डूबने से तीनों की मौत
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आपको बता दें कि मृतकों में से कोई भी तैरना नहीं जानता था. मृतकों की पहचान 20 साल के पवन जाटव, 14 साल के सौरभ जाटव, 18 साल के भूपेंद्र जाटव, 18 साल के शांतनु जाटव, 20 साल के लक्खी जाटव, 22 साल के पवन जाटव, 16 साल के गौरव जाटव के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक पवन, सौरभ और गौरव तीनों चचेरे भाई थे. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 7 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. साथ ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले में DM ने कही ये बात
डीएम अमित यादव ने बताया कि यह घटना बयाना तहसील के गांव श्रीनगर की है. यहां रहने वाले 7 लोग बाणगंगा नदी में नहाने और रील बनाने गए थे, जो पानी में डूब गए. सभी को बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों को काफी समय से जागरूक किया जा रहा है कि बारिश के कारण नदी में पानी आ गया है और नदी के बहाव क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए.