राजस्थान के हनुमानगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुत्तों की लड़ाई पर सट्टेबाजी करने वाले 81 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर कुत्तों की लड़ाई पर सट्टेबाजी में शामिल इन आरोपियों को पकड़ा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान 15 गाड़ियां जब्त की गईं और 19 विदेशी नस्ल के कुत्ते बरामद किए गए हैं. एसपी अरशद अली ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.
एसपी अली ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फार्म हाउस पर कुत्तों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने रात में छापा मारा. छापेमारी के दौरान कई आरोपी दीवार फांदकर भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस ने 81 लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया.
गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी पंजाब और हरियाणा के निवासी हैं, जो अपने निजी वाहनों से कुत्तों को लेकर आए थे. पुलिस ने बताया कि कुछ कुत्तों को लड़ाई के दौरान चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. ये कुत्ते फिलहाल पुलिस की निगरानी में फार्म हाउस में ही रखे गए हैं.
कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ लाइसेंसी हथियार भी मिले हैं. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक समूह बना रखा था, जिसमें लगभग 250 सदस्य शामिल हैं. इसी समूह के माध्यम से कुत्तों की लड़ाई की योजना बनाई गई थी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी ने कहा कि इस प्रकार के अमानवीय कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अब आरोपियों के सोशल मीडिया ग्रुप और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है. इसके साथ ही फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना ने पशु अधिकार संगठनों का भी ध्यान आकर्षित किया है, जो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.