scorecardresearch
 

Rajasthan: बच्चों को पढ़ा रहे थे टीचर, तभी क्लास में घुस गया 6 फीट लंबा कोबरा, फिर...

पुष्कर के स्वामी रणछोड़दास स्कूल में 6 फीट लंबा कोबरा मिला. स्कूल के बच्चों ने इसकी जानकारी तुरंत शिक्षकों को दी. जैसे ही यह खबर स्कूल में फैली तो बच्चों में डर का माहौल पैदा हो गया. तुरंत पुलिसमित्र टीम को बुलाया गया. फिर कोबरा को रेस्क्यू करके वे लोग अपने साथ ले गए.

Advertisement
X
कोबरा सांप को किया गया रेस्क्यू.
कोबरा सांप को किया गया रेस्क्यू.

राजस्थान के पुष्कर में एक सरकारी स्कूल में 6 फीट लंबा कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन से प्रधानाचार्य कमलेश वशिष्ठ ने तुरंत पुलिसमित्र टीम को इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, स्वामी रणछोड़दास स्कूल में बच्चे अपने-अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे थे तभी कुछ बच्चों ने कोबरा सांप को स्कूल के आसपास घूमते देखा.

Advertisement

बच्चों ने इसकी जानकारी तुरंत टीचर को दी. जैसे ही यह खबर स्कूल में फैली तो बच्चों में डर का माहौल पैदा हो गया. कोबरा सांप की खबर सुनने के बाद स्कूली बच्चे एक जगह जमा होकर बैठ गए और पुलिसमित्र टीम का इंतजार करने लगे.

जल्द ही पुलिसमित्र टीम मौके पर पहुंची और कोबरा का रेस्क्यू ऑपेरेशन शुरू किया गया. जल्द ही कोबरा को पकड़ लिया गया. पुलिस मित्र इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है. उसके काटने से किसी की भी मौत हो सकती है. फिलहाल कोबरा को पकड़ लिया गया है. उसे दूर कहीं जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

कार में घुसा कोबरा
इससे पहले रावतभाटा रोड़ स्थित अकेलगढ़ (जलदाय विभाग) में एक कार में ब्लैक कोबरा घुस गया था. कार की स्टेपनी से होता हुआ डिग्गी तक जा पहुंचा. सांप की फुसकार की आवाज सुनकर गाड़ी ड्राइवर दहशत में आ गया. स्थानीय लोग ने पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया. गोविंद ने मौके पर जाकर सांप को रेस्क्यू किया. फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

Advertisement

द्वारका लाल मीणा ने बताया कि वह किसी काम से PHED के अकेलगढ़ ऑफिस गए थे. वहां उन्होंने अपनी गाड़ी पार्किंग पर खड़ी कर दी. थोड़ी देर बाद कार से आवाज आने लगी. नीचे देखा तो एक सांप नजर आया. करीब 5 फीट लंबा सांप गाड़ी के नीचे एक जगह दूसरी जगह जा रहा था. वो डर के कारण गाड़ी से दूर खड़े हो गए.

वहीं, पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू का दौरान कोबरा सांप गाड़ी की डिग्गी की तरफ चला गया और हमलावर हो गया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा को रेस्क्यू किया. और उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा. कोबरा रेस्क्यू होने के बाद ड्राइवर ने राहत की सांस ली.

(पुष्कर से दिनेश पराशर की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement