scorecardresearch
 

एकदम फरिश्ता बनकर गली से गुजरा सांड.... सांप के डसने से बचा शख्स, स्थानीय लोग इसे मान रहे चमत्कार

एक चमत्कारी और हैरान कर देने वाली घटना ने 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ कहावत को बिल्कुल सच साबित कर दिया है. एक व्यक्ति की जान उस वक्त बच गई. जब एक सांड समय पर आ गया और व्यक्ति को डंसने के लिए आए जहरीले सांप को डराकर भगा दिया.

Advertisement
X
सांड को देख दुम दबाकर भागा सांप. (वीडियो फुटेज)
सांड को देख दुम दबाकर भागा सांप. (वीडियो फुटेज)

वैसे तो आए दिन सांड की हमलों से लोग घायल होते हैं. लेकिन राजस्थान में एक सांड एक व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आया. सीकर जिले के शिवसिंहपुरा इलाके में एक चमत्कारी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ कहावत को बिल्कुल सच साबित कर दिया है. एक व्यक्ति की जान उस वक्त बच गई. जब एक सांड समय पर आ गया और व्यक्ति को डसने के लिए आए जहरीले सांप को डराकर भगा दिया.

Advertisement

सीकर जिले के शिवसिंहपुरा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कस्बे में रहने वाला संजय नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर बने बरामदे में बैठा हुआ था और मोबाइल में व्यस्त था. उस इस बात की बिल्कुल खबर नहीं थी कि उसी समय एक खतरनाक जहरीला काला सांप धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रहा है.

सांप कुछ ही कदम की दूरी पर था और अगर समय रहते कोई हस्तक्षेप नहीं होता, तो युवक को काट सकता था, जिससे उसकी जान जा सकती थी. लेकिन तभी अचानक एक सांड वहां आ जाता है और सांड की भारी आहट और उपस्थिति से सांप घबरा गया और युवक को डसने की बजाय दिशा बदलकर दूसरी ओर चला जाता है.

यह सारा घटनाक्रम वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सांप युवक की तरफ बढ़ रहा है और ठीक तभी सांड तेजी से वहां से निकल रहा है. सांड की उपस्थिति से सांप डरकर तुरंत दूसरी दिशा में मुड़ जाता है. इस घटना ने गांव में कौतूहल का माहौल बना दिया है. 

स्थानीय लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भगवान की लीला है, जिसने सांड को उस वक्त वहां भेजा और युवक की जान बच गई. इस घटना ने लोगों को न सिर्फ हैरान कर दिया, बल्कि एक बार फिर यह संदेश दिया कि किस तरह कभी-कभी जानवर भी इंसानों के रक्षक बन जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement