scorecardresearch
 

चुनावी माहौल में PM मोदी के प्रति दूल्हे के परिवार की दीवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाया 'अबकी बार 400 पार'

Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ 'अबकी बार 400 पार' का नारा लिखा गया है. इसके अलावा भव्य अयोध्या रामलला मंदिर भी छपा है, जिसके जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ भाजपा को जिताने का अनूठा तरीका अपनाया है. 

Advertisement
X
शादी के कार्ड पर 'अबकी बार 400 पार' का नारा.
शादी के कार्ड पर 'अबकी बार 400 पार' का नारा.

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में नेता तो नेता अब उनके समर्थक भी पीछे नहीं हैं. पहले चरण के मतदान से पहले राजस्थान में चुनावी प्रचार चरम पर हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दौरे कर 'अबकी बार 400 पार' का नारा दे चुके हैं और अब यही नारा शादी के निमंत्रण पत्र भी देखा जा रहा है. या यूं कहें कि मोदी के प्रति दीवानगी अब शादी के कार्ड पर भी नजर आ रही हैं. यही वजह है कि राजस्थान के रहने वाले एक परिवार ने पहले लोकसभा चुनाव में घर के एक सदस्य की शादी करने का निर्णय लिया और अब शादी तय होने के बाद कार्ड पर कुछ ऐसा लिखवाया जिसकी चर्चाएं खूब हो रही हैं.

Advertisement

जयपुर के माधोपुरा गांव में 23 अप्रैल को 'हसमुख संग बीना' की शादी होनी है, लेकिन उससे पहले उनका शादी का कार्ड चर्चाओं में हैं. कुडाया परिवार के इस स्नेह भरे निमंत्रण में 'फिर एक बार मोदी सरकार' का स्लोगन लिखा हैं.

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ 'अबकी बार 400 पार' का नारा लिखा गया है. इसके अलावा भव्य अयोध्या रामलला मंदिर भी छपा है, जिसके जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ भाजपा को जिताने का अनूठा तरीका अपनाया है. 

दूल्हे के भाई विनोद कुडाया ने बताया, उनका परिवार पीएम मोदी से इतना प्रभावित है कि काफी समय पहले एक निर्णय लिया था कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, तब एक सदस्य की शादी जरूर करेंगे. अब जब मोदी राज में भव्य रामलला का मंदिर बन चुका है तो इसी के चलते शादी के कार्ड पर भव्य राममंदिर और अबकी बार 400 पार का नारा छपवाया हैं. 

Advertisement

बता दें कि 19 अप्रैल को राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है और उसी दिन 19 अप्रैल को लग्न और प्रतिभोज भी होगा. फिर चार दिन बाद बीना के साथ हसमुख सात फेरे लेंगे. इससे पहले सैकड़ों शादी के कार्ड छपवाए गए हैं जिन्हें नाते-रिश्तेदारों में बांटा जा रहा है और भाजपा को वोट देने की अपील भी की जा रही हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement