राजस्थान के जोधपुर में देचू रोड पर रविवार शाम को तेज रफ्तार दो कार की भयानक टक्कर हुई. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना रविवार शाम 5 बजे जोधपुर-जैसलमेर हाईवे के पास अनोपसिंह नगर में हुई.
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार 20 फीट हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गई और 60 मीटर तक घसीटती चली गई.
तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को पीछे से मारी टक्कर
देचू पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मेघराज ने बताया कि घायल रमेश पालीवाल जो कि पेट्रोल पंप मालिक हैं, अपनी पत्नी के साथ जोधपुर जा रहे थे. उनकी कार को पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. क्रेन की मदद से कारों को सड़क से हटकर रास्ता खुलवाया गया.
SUV में सवार दो युवक पोकरण के लूणा गांव जा रहे थे. टक्कर के बाद SUV भी पलट गई, जिससे एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे जोधपुर रेफर किया गया है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के बाद देचू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दोनों कारों को हटाया और सड़क को यातायात के लिए खुलवाया. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुर्घटना की भयावहता देखी जा सकती है.