राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को हमेशा अतिथि देवो भव: की तरह पूजा जाता है लेकिन पिंकसिटी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के आमेर कीले में एक युवक विदेशी महिला पर्यटकों को अपशब्द बोलते हुए उनका वीडियो बनाया और फिर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.
शर्मिंदा कर देने वाले वायरल वीडियो में आरोपी युवक विदेशी महिलाओं के साथ अपमानजनक बातें करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में युवक एक विदेशी महिला को दिखाते हुए कहता है, 'हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है. वो कहता है, ये 150 रु में, ये 200 रु में और ये 500 रु में हैं.
हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ नहीं आती है इसलिए वो युवक के मोबाइल कैमरे में देखकर हाथ हिलाती रहती हैं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे.
इस मामले को लेकर आमेर पुलिस थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला करीब 2 महीने पुराना अप्रैल का है, जिसमें लड़के ने विदेशी पर्यटकों की इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद युवक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है.
इस मामले को लेकर आमेर थाने की इंचार्ज का दावा है कि आरोपी युवक की अभी पहचान भी नहीं हुई है. जांच में पाया गया है की आरोपी जबरन खुद की निर्धारित दुकानों पर सामान ख़रीदने के लिए पर्यटकों को बाध्य करता है.
जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल 2024 का है और आरोपी युवक जयपुर के आमेर महल में टूरिस्ट गाइड है, जो वहां घूमता-फिरता रहता है. इससे पहले भी आरोपी युवक ऐसे वीडियो अपलोड कर चुका है. यही नहीं एक बार तो किले के अंदर कई लड़कों ने उसकी पिटाई भी कर दी लेकिन फिर भी आरोपी युवक नहीं माना. अब जयपुर की छवि खराब होते देख पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है.