राजस्थान के जालौर में पुलिस ने एक फर्जी IPS ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से करीब बीस लाख रुपये ठगे. पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को सरकारी कर्मचारी प्यारी पत्नी अरविन्द बिश्नोई खिलेरी ने भीनमाल थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी.
जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके फेसबुक पर जून 2022 को सचिन अतुलकर आईपीएस नाम के शख्स की तरफ से उन्हें एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसें उन्होंने स्वीकार कर लिया था, इसके बाद उनकी सचिन अतुलकर से बातचीत होने लगी. दोनों की फेसबुक और वाट्सऐप पर बात होने लगी.
फर्जी IPS ऑफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान सचिन अतुलकर ने अपनी निजी आवश्यकता बताकर रुपयों की मांग कर सरकारी सेवा आईपीएस में होने का विश्वास दिलाकर ऑनलाइन 19 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अब तक कितने लोगों को ऐसे ठग चुका है.
आरोपी ने एक महिला से ठगे थे 20 लाख रुपये
एसपी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तकनीकी और बैंक रिकॉर्ड से मुख्य अभियुक्त के संबंध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर आरोपी को सूरत से डिटेन किया गया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबू कर लिया है. आरोपी उमराव खान को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जिसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.