scorecardresearch
 

Jaipur: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद भी उठ रही लपटें, आसपास के घर करवाने पड़े खाली

Jaipur News: काले धुएं के गुबार के बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड में सूचना दी लेकिन कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद कॉलोनी में आसपास के कई मकान खाली भी करवाए गए.

Advertisement
X
इमारत में धधक उठी आग.
इमारत में धधक उठी आग.

राजस्थान के जयपुर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि मौके पर भगदड़ मच गई. सबसे पहले चिंगारी बेसमेंट से उठी और फिर देखते ही देखते पूरी तीन मंजिला इमारत आग की चपेट में आ गई. बिल्डिंग के बेसमेंट में पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थों का गोदाम होने के कारण आग धधक उठी. हालांकि, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन बड़े आर्थिक नुकसान का अनुमान है. 

Advertisement

घटना दुर्गापुरा के रघुविहार कॉलोनी की है, जहां बुधवार सुबह करीब 10 बजे मकान नंबर-57 में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जिसके बाद कर्मचारी गोदाम छोड़ बाहर भाग खड़े हुए. काले धुएं के गुबार के बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड में सूचना दी लेकिन कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद कॉलोनी में आसपास के कई मकान खाली भी करवाए गए.

दर्जनों दमकलों के पानी से आग कंट्रोल नहीं होते देख दमकलकर्मियों ने फॉम का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. 

फिलहाल 5 घंटे बीत जाने के बावजूद विकराल आग पर काबू नहीं पाया गया. वहीं, आग कैसे लगी? उसके कारणों का भी स्पष्ट तौर पर अभी पता नहीं चला है, लेकिन गैर कानूनी रूप से बिल्डिंग के गोदाम में रखें केमिकल की वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है. वहीं, अग्निकांड के बाद बिल्डिंग मालिक भी गायब है, जिसका पुलिस पता लगाने में जुटी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement