scorecardresearch
 

Rajasthan: थाने में कंप्यूटर पर काम कर रहे कांस्टेबल को सांप ने डसा, वारदात CCTV में कैद

झालावाड़ में थाने में कंप्यूटर पर काम कर रहे कांस्टेबल को सांप ने काट लिया. सांप के कांटने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डिप्टी हंसराज सिंह खरेडा अस्पताल कांस्बेल से मिलने पहुंचा. जवान को 72 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.

Advertisement
X
कांस्टेबल को सांप ने डसा
कांस्टेबल को सांप ने डसा

राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां थाने में कंप्यूटर पर काम कर रहे कांस्टेबल को सांप काट लिया. यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कांस्टेबल को गंभीर हालत में एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत पहले बेहतर बताई जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. 

Advertisement

जिले के बकानी क्षेत्र के परासली गांव निवासी अशोक पुत्र रामप्रताप थाने में कंप्यूटर पर काम कर रहा था. इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर पर काट लिया. थाने का स्टाफ तुरंत ही उसे अस्पताल में लेकर गए.

थाने में पुलिस कांस्टेबल को सांप ने काटा

सांप के कांटने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डिप्टी हंसराज सिंह खरेडा अस्पताल कांस्बेल से मिलने पहुंचा. जवान को 72 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.

कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

बताया जा रहा है कि रात एक बजे के करीब सांप ने कांस्टेबल को काटा. अचानक अशोक के पैर में दर्द होने लगा और जूता खोलकर देखा तो अंगूठे से खून आ रहा था. पास से सांप को जाते हुए देखा तो समझ आ गया कि सांप ने डंसा है. तुरंत ही कांस्टबेल अपने साथियों को इसकी जानकारी दी और जहरीला खून बाहर निकालकर कसकर रूमाल बांध दिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement