IAS Tina Dabi: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी को हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है. बतौर कलेक्टर टीना जिले के सुदूर गांवों और कस्बों में जा रही हैं. जनता की समस्याएं जान रही हैं और सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रही हैं. इसी बीच एक ग्राम पंचायत में पहुंची जिला कलेक्टर का महिला सरपंच ने अंग्रेजी के भाषण से वेलकम किया.
दरअसल, बीते दिनों बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी जालिपा ग्राम पंचायत के दौरे पर थीं. गांव में जालिपा तालाब पर जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों के लिए सजाए गए मंच पर राजस्थान के पारंपरिक परिधान में घूंघट ओढ़कर पहुंचीं सरपंच सोनू कंवर ने मंच पर अंग्रेजी में स्वागत भाषण दिया.
सरपंच बोलीं, मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं.' अपने भाषण में सरपंच ने जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया.
यह सुनकर कलेक्टर मुस्कुराए बिना नहीं रह सकीं. टीना डाबी ने अन्य सरपंचों से इतर सोनू कंवर की बेबाकी और बात रखने का हौसला देख तालियां भी बजाईं. अब महिला सरपंच के अंग्रेजी भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video:-
इससे पहले, रविवार को छुट्टी के दिन बाड़मेर की नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी शहर के औचक निरीक्षण पर निकली थीं. उन्होंने साफ-सफाई और टूटी सड़कों को दुरुस्त करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
बता दें कि टीना डाबी हाल ही में मातृत्व अवकाश के बाद काम पर वापस आई हैं. इस बार बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थीं. UPSC सिविल सर्वेंट एग्जाम में 2016 बैच की टॉपर टीना की पहली नियुक्त अजमेर में डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुई थी.