Rajasthan News: जयपुर में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की अचानक मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. हालांकि, मजदूर को बचाने के लिए SDRF और सिविल डिफेंस ने सर्च ऑपरेशन चला घंटों प्रयास किया, लेकिन मजदूर की जान नहीं बचा सकें और 20 फीट गहरे खड्डे में दम घुटने से श्रमिक ने दम तोड़ दिया.
घटना करणी विहार के इलाके के रंगोली गार्डन के पास विराज रेजिडेंसी की है, जहां गुरुवार शाम करीब 4 बजे कन्ट्रोल रूम में खड्डे में एक श्रमिक के दबने की सूचना मिली. जिसके बाद SDRF और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
सबसे पहले स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी को हटवाया और उसके बाद एसडीआरएफ टीम अन्य श्रमिकों की मदद से गड्डे में तीन फीट चौड़े पाइप की मदद से कुंएनुमा खुदाई करके मिट्टी को बाहर निकाला गया. लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद गए श्रमिक की जान नहीं बचा सके.
SDRF टीम ने मिट्टी के नीचे दबे मजदूर का शव बाहर निकाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक बीरबल चौधरी (27) कालवाड़ के मुण्डोता गांव का रहने वाला था. जो वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदे गये गड्डे में पाइप लाइन में श्रमिक का काम करता था, लेकिन अचानक मिट्टी ढहने से दब गया और उसकी मौत हो गई.