Rajasthan News: कोटा पुलिस ने चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 14 सेकंड का है. इसमें युवक तेज स्पीड से सड़क पर बाइक दौड़ाते नजर आया, जबकि उसके आगे पेट्रोल टंकी पर बैठी युवती रिजवाना अश्लील हरकत करती नजर आई. इस वीडियो को बाइक के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक हूटिंग करते नजर आए और उन्होंने ही अपने मोबाइल कैमरे में युवक-युवती के रोमांस को कैद कर लिया. फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखें Video:-
पुलिस अधीक्षक (SP) कोटा शहर डॉ. अमृता दूहन ने बताया, बाइक नंबर के आधार पर दोनों को तलाश किया गया था. तहकीकात में युवक की पहचान नगर पालिका कैथून निवासी मोहम्मद वसीम (25) पुत्र करीम अहमद के रूप में हुई. जबकि लड़की रिजवाना (34) पुत्री मोहम्मद आसिफ दिल्ली की रहने वाली निकली. पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 294 A (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक को भी जब्त कर लिया.
दोनों ने कान पकड़कर मांगी माफी
आरोपी महिला रिजवाना और मोहम्मद वसीम ने अपनी करनी पर आमजन से कान पड़कर माफी मांगी. आमजन से अपील करते हुए कहा, ''हम दोनों ने रोड पर बाइक चलाकर अश्लील हरकत की और स्वयं का जीवन तो खतरे में डाला ही था, और दूसरों का भी खतरे में डाला. भविष्य में गलती नहीं करेंगे. आमजन से अपील करते हैं कि कोई भी ऐसी गलती ना करे, क्योंकि इसकी कानूनी कारवाई होती है, और हमारे साथ हो रही है. हम जिला प्रशासन और आमजन से माफी मांगते हैं कि भविष्य में दोबारा गलती नहीं करेंगे.''