scorecardresearch
 

सिरफिरे ने ई-मित्र ऑपरेटर पर नुकीली चीज से किया अटैक, लूट के लिए नहीं बल्कि ये थी वजह...

आरोपी परिवार के लोगों के साथ भी हमेशा झगड़ा करता रहता है. कुछ दिनों पहले उसने अपनी छोटी बहन की भी पटाई कर दी और अपने पिता से खुद की शादी करने की डिमांड करने लगा. शादी को लेकर रूपराज की कई बार पिता के साथ भी झड़प हुई थी.

Advertisement
X
ई-मित्र संचालक पर हमला करता सिरफिरा.
ई-मित्र संचालक पर हमला करता सिरफिरा.

राजस्थान के जयपुर में ई-मित्र संचालक पर नुकीले हथियार से हमला करने का CCTV फुटेज सामने आया है. सिरफिरा युवक पहले किसी काम से ई-मित्र पर पहुंचता है और फिर काफी देर इंतजार करने के बाद गुस्से में आकर ई-मित्र ऑपरेटर पर धावा बोल देता है. हालांकि, हमले में ऑपरेटर को ज्यादा चोट नहीं लगी और उसी वक़्त आरोपी को पकड़ने के लिए ऑपरेटर उसके पीछे भी दौड़ा. तभी वहां से निकल रहे चेतक सवार पुलिसकर्मियों ने भाग रहे युवक को दबोच लिया. 

Advertisement

घटना जयपुर के सोढाला थाना इलाके के हवा सड़क पर स्वाधीन मार्ग की है. जहां बीते 15 जून को दोपहर करीब 4 बजे एक युवक पूजा इंटरप्राइजेज नाम के ई-मित्र पर पहुंचा. जहां उसने ऑपरेटर विशाल छेड़वाल को कुछ काम दिया लेकिन किसी दूसरे काम में व्यस्त विशाल ने थोड़ा इंतजार करने को कहा तो आरोपी युवक इधर-उधर टहलने लगा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वापस अंदर आकर उसने नुकीली चीज से विशाल की गर्दन पर हमला कर दिया. जिस वक़्त हमला हुआ तब शॉप पर और कोई मौजूद नहीं था. लेकिन फिर भी विशाल ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने उसके पीछे भाग निकला.

इधर, पता चला है कि ई-मित्र संचालक मनी ट्रांसफर का भी काम करता है, ऐसे में संदेह है कि आरोपी युवक ने मुंह पर मास्क लगा लूट के इरादे से हमला किया है. देखें Video:-

Advertisement

सोडाला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 26 वर्षीय रूपराज मीणा है, जो करौली के नादौती का रहने वाला है और जयपुर में किराए पर रहता है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब वो ई-मित्र पर पहुंचा तो ऑपरेटर उसका काम छोड़कर दूसरा काम करने लगा लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी काम नहीं हुआ तो सनक चढ़ गई और हमला कर दिया.
 
हालांकि, पुलिस ने लूट के इरादे से हमला करना इनकार करते हुए बताया कि आरोपी रूपराज मीणा सनकी और परिवार के लोगों के साथ भी हमेशा झगड़ा करता रहता है. कुछ दिनों पहले उसने अपनी छोटी बहन की भी पटाई कर दी और अपने पिता से खुद की शादी करने की डिमांड करने लगा. 

शादी को लेकर रूपराज की कई बार पिता के साथ भी झड़प हुई थी. विवाद के बाद भाई ने उसे गांव से छुड़वा जयपुर के एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवा दी. अब इस घटना के बाद पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement