राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान भारणी गांव निवासी राजु निठारवाल के रूप में हुई है. वो अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. हत्या की यह वारदात इतनी खौफनाक थी कि इलाके में सनसनी फैल गई.
राहगीरों ने जब बीच सड़क पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि भारणी गांव निवासी राजु निठारवाल अमित के पास कचियागढ़ में उसके घर पहुचा. वहां दोनों ने बैठकर पहले तो शराब पी और उसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इस पर अमित ने राजू पर हमला कर दिया. इस दौरान सिर में गंभीर चोट आने से राजू की मौत हो गई. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. घटना के बाद आरोपी अमित राजू के शव को सड़क के बीच में पटक कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: होली पर घर जाने को लेकर पत्नी की हत्या, फरार पति गिरफ्तार
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजू की हत्या आरोपी द्वारा बेरहमी से मारपीट कर की गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस को आरोपी के कमरे से लेकर सड़क तक खून के निशान मिले है. आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गया.
आरोपी फरार
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस अब हत्या के आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे आपसी रंजिश या विवाद से जुड़ा मामला माना जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक राजू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: UP: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की पीट-पीटकर हत्या, अन्य मरीजों ने किया जमकर हंगामा