scorecardresearch
 

आज से शुरू हो रहा AAP का 'मिशन राजस्थान', जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी आज से राजस्थान में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करने के लिए राजस्थान पहुंचेंगे.'

Advertisement
X
राजस्थान में आज से चुनावी बिगुल फूंकेगी AAP (फाइल फोटो)
राजस्थान में आज से चुनावी बिगुल फूंकेगी AAP (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को राजस्थान में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस चुनावी अभियान की शुरुआत राजधानी जयपुर से हो रही है. बता दें कि दोनों नेता सोमवार को जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे, जिसमें कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है.

Advertisement

आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करने के लिए राजस्थान पहुंचेंगे.' विनय मिश्रा ने कहा, 'जब हम चुनाव लड़ते हैं, तो भाजपा और कांग्रेस एकजुट हो जाते हैं. हमें राजस्थान के लोगों के लिए काम करना है.' 

इन मुद्दों को टारगेट कर सकती है AAP

इन चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी भी राज्य की मौजूदा सरकार पर हमला बोल रही है. बता दें कि आप राज्य में बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों के दम पर सीएम गहलोत पर करारा प्रहार कर सकती है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने किस्मत आजमाई थी जहां पार्टी को भारी निराशा हाथ लगी थी. 2018 के विधानसभा चुनावों में आप का राजस्थान में खाता नहीं खुला था. वहीं 2023 के चुनावों में आप ने सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जिसके लिए पार्टी राज्य में अपने संगठन का विस्तार, गांवों में जनसंपर्क जैसे अभियान चला रही है.

Advertisement

राजस्थान समेत कई राज्यों में चुनाव

बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस राज्य में दो दशकों से भी ज्यादा समय तक कांग्रेस और भाजपा ने लगातार शासन किया है. राजस्थान के अलावा सिर्फ साल 2023 की ही बात करें तो कुल 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. तेलंगाना और मिजोरम को छोड़ दें तो बाकी चार राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है.

इन छह राज्यों में से कांग्रेस-बीजेपी की दो-दो राज्यों में सरकार है जबकि दो राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां काबिज हैं. 2023 में होने वाले छह राज्यों के चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने जा रही है.

Advertisement
Advertisement