राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19411) के सेकेंड एसी स्लीपर कोच A1 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना दोपहर 1 बजे की है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी.
जानकारी के अनुसार, कोच के एसी पैनल से अचानक धुआं उठने लगा, जो कुछ ही देर में आग में बदल गया. कोच में मौजूद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना कोच अटेंडेंट और रेलवे अधिकारियों को दी. रेलवे कर्मचारियों, जीआरपी और आरपीएफ ने फायर सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. आग बुझने के बाद कोच का शॉर्ट सर्किट दुरुस्त किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया.
सेकेंड एसी स्लीपर कोच में लगी आग
घटना के समय कोच में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री जल्दी से कोच से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गए. रेलवे प्रशासन की सतर्कता और दमकल व्यवस्था की वजह से बड़ा हादसा टल गया. एहतियात के लिए नगरपालिका से दमकल वाहन भी बुलाया गया था. कोच के इलेक्ट्रिक पैनक में आग लगी थी.
आग पर काबू कर रेल को सुरक्षित रवाना किया
इस हादसे की पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया खबर मिलते ही कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा दिया गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, और ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया.