राजस्थान के जयपुर में एक नामी स्कूल की महिला टीचर की 16 जनवरी को मौत हो गई थी. पहले दावा किया जा रहा था कि टीचर की सीढ़ियों से फिसलने से मौत हुई थी. वहीं, अब मामले में नया मोड़ आ गया है. मुस्कान की मौत के चार दिन बाद पिता द्वारा उसके मोबाइल लॉक को साइबर एक्सपर्ट की मदद से खुलवाया गया है. जिसके बाद मुस्कान जैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए चार वीडियो सामने आए हैं.
वीडियो सामने आने के बाद मुस्कान के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत एक्सीडेंट नहीं बल्कि सुसाइड थी. क्योंकि उसके ससुराल वालों की तरफ से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. फोन में जो वीडियो मिले हैं, उसमें मुस्कान रोते हुए अपनी बात कहते हुए दिख रही है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन साइबर शील्ड... फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करते थे ठगी, जयपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट
मौत को लेकर मुस्कान के ससुराल वालों ने कही थे ये बात
पहले मुस्कान के ससुराल के लोगों द्वारा कहा गया था कि उसकी मौत सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से हुई थी. जबकि साइबर एक्सपर्ट द्वारा मोबाइल लॉक खोलने के बाद जो वीडियो सामने आए हैं, उसके बाद यह आरोप लगाया गया है कि मुस्कान ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या की है.
हालांकि, मुस्कान की मौत मामले को लेकर जयपुर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. आपको बता दें कि मुस्कान जयपुर की एक नामी स्कूल में पढ़ाती थी. उसकी मौत को लेकर पहले से ही कई सवाल खड़े हो रहे थे.