राजस्थान के दौसा जिले में एक शख्स ने लालसोट थाने के हवालात में खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक मनोज मीणा को पत्नी से अवैध संबंधों के चलते अपने भांजे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन बीती रात उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज ने अपने साले के साथ मिलकर पिछले दिनों पत्नी से अवैध संबंधों के चलते 11 अप्रैल को अपने भांजे लोकेश मीना की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को नदी क्षेत्र में गहरा गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. मामले में मृतक लोकेश मीना के भाई कुंजी लाल मीना ने अपने मामा मनोज मीना पर भाई की हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया था.
हवालात में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मामा मनोज मीना को हिरासत में लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. इसमें सामने आया कि मामा मनोज ने ही अपने साले धर्मेंद्र और अन्य साथियों के साथ मिलकर भांजे लोकेश मीना का अपहरण किया था. इसके बाद बेहरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि हवालात में बंद मनोज ने चादर का एक हिस्सा फाड़ा और फंदा बनाकर लोहे के सरिए से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने उसे फंदे से उताकर जिला अस्पताल ले गई. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मनोज मीणा (32) को भांजे लोकेश मीणा (27) की हत्या के आरोप में बुधवार को ही डिटेन किया गया था. दरअसल, मनोज की पत्नी का भांजे लोकेश के साथ अवैध संबंध था. मनोज को इसका पता चला, तो उसने सात दिन पहले 11 अप्रैल को अपने साले के साथ मिलकर लोकेश की हत्या कर दी. शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर क्षेत्र में स्थित मोरेल नदी में गहरा गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी मनोज की निशानदेही पर लोकेश मीना का शव मोरेल नदी से बरामद किया. पुलिस ने आरोपी मामा मनोज को हिरासत में ले लिया.
हत्या के आरोप में हवालात में बंद था आरोपी
एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश पर मौके से सीसीटीवी को खंगाला गया. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि रात के समय संतरी ने हवालात को चेक किया तो मनोज मीणा बैठा हुआ था. उसके करीब 40 मिनट बाद संतरी वापस आया तो उसने देखा कि मनोज फांसी पर लटका हुआ है. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जारी है.