scorecardresearch
 

शादी के बाद हुआ दूसरे से प्यार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, पुलिस को उलझाने के लिए काटा प्राइवेट पार्ट

Crime News: हत्यारे ने पुलिस को उलझाने के मकसद से मृतक के गुप्तांग को भी चाकू से काट दिया. हालांकि, एकबारगी इस घटना को पुलिस ने मृतक के प्रेम-प्रसंग मृतक से जोड़कर देखा, लेकिन मृतक का किसी महिला के साथ प्रेम प्रंसग का कोई सबूत नहीं मिला.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी.

राजस्थान के जयपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के इशारे पर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे प्रेमी ने दर्दनाक मौत देने से पहले प्रेमिका के पति का चाकू से गला काटा और फिर गुप्तांग भी काटकर फेंक दिया. पति की हत्या की पूरी साजिश पत्नी ने रची और पिछले 9 महीने से इसकी प्लानिंग कर रही थी. हालांकि, इससे पहले भी आरोपी पत्नी अपने पति को मरवाने की साजिश कर चुकी थी लेकिन तब किसी कारण प्लानिंग धरी रह गई. अब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने बताया, बीती 27 मई को देर रात्रि को लोहा मंडी कांटे के पास एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति की लहूलुहान हालात में डेड बॉडी मिली, जिसकी गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी और मृतक का गुप्तांग भी कटा हुआ मिला. मामला ब्लाईंड मर्डर का होने की वजह से एक टीम का गठन कर घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन कर एफएसएल टीम की मदद से मृतक की लाश के आस पास साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान कजोड़ सिंह के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. हत्या की सुई मृतक की पत्नी रामा देवी पर जाकर अटकी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रमा देवी और उसके प्रेमी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी आरोपी रामा कंवर और आरोपी कन्हैयालाल के बीच साल 2021 से से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात मई 2021 में घरौंदा कॉलोनी 29 सेक्टर प्रतापनगर में हुई. जहां कन्हैयालाल निषाद अपनी बहन प्रिया के साथ रह रहा था. शादीशुदा रामा कंवर भी वहीं अपनी बहन भंवर कंवर के यहां आती जाती थी. दोनों में प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ हो गए तो शादी करने का इरादा बन गया. लेकिन इससे पहले महिला ने अपने पति कजोड़ सिंह की हत्या करने की प्लानिंग बनाई. 

Advertisement

कजोड़ सिंह सूर्य इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था, जबकि आरोपी कन्हैयालाल प्रतापनगर में ब्रह्माशा इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में सैल्समैन का काम करता था. इसी बीच, महिला रामा देवी कंवर अपने प्रेमी कन्हैयालाल को मृतक कजोड़ सिंह के घर से जाने और वापस आने की पूरी जानकारी देती थी. आरोपी ने कई बार कजोड़ सिंह का पीछा भी किया और उसके आने-जाने वाले रास्तों के बारे मे जानकारी जुटाई. 

इसके बाद 27 मई को उसकी हत्या करने के लिए वाटिका कॉलोनी सांगानेर मार्केट से एक धारदार चाकू के साथ Colin, ग्लब्स और हेलमेट खरीद लिए. फिर आरोपी कन्हैयालाल अपनी मोटरसाइकिल लेकर नियत योजना के मुताबिक, आरोपी रामा कंवर से बात कर कजोड़ सिंह  का पीछा करने लगा. प्लानिंग सफल बनाने के लिए रामा कंवर ने आरोपी कन्हैयालाल से वॉट्सएप कॉल पर कई बार बातचीत भी की. 

उधर, शाम को कजोड़ सिंह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में कन्हैयालाल को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. सीसीटीवी कैमरों में पहचान उजागर नहीं हो इसलिए कन्हैया ने पूरे रास्ते में अपना हैलमेंट कहीं पर भी नहीं खोला और फिर बात करने के बहाने कजोड़ को लोहा मंडी में सुनसान जगह पर ले गया. वहां पर दोनों ने बैठकर साथ में कोल्ड ड्रिंग्स पी और फिर 1 घंटे बातचीत करने के बाद मौका पाकर आरोपी कन्हैयालाल ने अपने बैग से धारदार चाकू निकालकर कजोड़ सिंह के गले पर वार कर दिया. जान बचाने के लिए कजोड़ खाली प्लॉट की तरफ दौड़ा, लेकिन हत्यारे ने पीछाकर गले के दूसरी तरफ ताबड़तोड़ हमला उसको मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

यही नहीं, हत्यारे ने पुलिस को उलझाने के मकसद से मृतक के गुप्तांग को भी चाकू से काट दिया. हालांकि, एकबारगी हत्या के बाद मृतक के गुप्तांग को काटने की घटना को पुलिस ने मृतक के प्रेम-प्रसंग मृतक से जोड़कर देखा, लेकिन मृतक कजोड़ सिंह का किसी महिला के साथ प्रेम प्रंसग का कोई सबूत नहीं मिला और नैतिक चरित्र के तौर पर भी उसकी साफ छवि उजागर हुई.
 
इसके बाद पुलिस ने पत्नी रामा कंवर से पूछताछ की तो चला कि घटना के दिन मृतक कजोड़ सिंह के फोन से देर शाम 8 बजे किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि फोन वाले शक्स का एक्सीडेंट हो गया है. तब तमाम पहलुओं से मृतक कजोड सिंह की पत्नी रामा कंवर की भूमिका पुलिस को संदेहस्पद लगी तो पुलिस ने सख्ती बरती. इसके बाद मृतक की पत्नी रामा देवी ने सारे राज उगल दिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement