scorecardresearch
 

उदयपुर के बाद बीकानेर राजपरिवार में सामने आया प्रॉपर्टी विवाद, भतीजी और बुआ ने एक दूसरे पर कराई FIR

Rajasthan News: बीकानेर के पूर्व राजघराने की अरबों की संपत्ति को लेकर महाराजा करणी सिंह की बेटी और अंतरराष्ट्रीय शूटर राज्यश्री कुमारी, करणी सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह की बेटी सिद्धि कुमारी के बीच विवाद है. दोनों प्रॉपर्टी से जुड़े ट्रस्टों को लेकर अपना-अपना अधिकार जता रही हैं. 

Advertisement
X
बीकानेर राजपरिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी और राजश्री कुमारी ने प्रॉपर्टी विवाद में एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई. (PTI Photo)
बीकानेर राजपरिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी और राजश्री कुमारी ने प्रॉपर्टी विवाद में एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई. (PTI Photo)

राजस्थान में राजघरानों की लड़ाई का इतिहास पुराना रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों में यह लड़ाई महल से सड़क पर आ गई है. उदयपुर में पूर्व राज परिवार के सदस्य राजतिलक के बाद आमने-सामने हो गए हैं और अब बीकानेर के पूर्व राजघराने का प्रॉपर्टी विवाद भी पुलिस थाने पहुंच गया है. बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी पर प्रॉपर्टी को लेकर बीछवाल पुलिस थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है. 

Advertisement

सिद्धि कुमारी पर होटल चलाने वाली कंपनी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है और दूसरा केस बुआ राज्यश्री पर सिद्धि कुमारी के ट्रस्ट की ओर से संपत्ति खुर्द-बुर्द को लेकर कराया गया है. दरअसल, बीकानेर के पूर्व राजघराने की अरबों की संपत्ति को लेकर महाराजा करणी सिंह की बेटी और अंतरराष्ट्रीय शूटर राज्यश्री कुमारी, करणी सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह की बेटी सिद्धि कुमारी के बीच विवाद है. दोनों प्रॉपर्टी से जुड़े ट्रस्टों को लेकर अपना-अपना अधिकार जता रही हैं. 

यह भी पढ़ें: उदयपुर राजघराने का विवाद फिलहाल थमा, सिटी पैलेस जाकर विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए धूणी दर्शन

करीब 11 महीने पहले भी सिद्धि कुमारी ने बुआ राज्यश्री पर धोखाधड़ी और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए 3 लोगों पर एफआईआर कराई थी. अब बीते मंगलवार को बीछवाल थाने में 2 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें एक एफआईआर सिद्धि कुमारी पर हुई है, जो लक्ष्मी निवास होटल चलाने वाले मैसर्स गोल्डन ट्राइंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के राजीव मिश्रा ने दर्ज कराई है. 

Advertisement

राजीव मिश्रा का आरोप है कि सिद्धि कुमारी होटल के संचालन में अड़चनें पैदा कर रही हैं. सिद्धि कुमारी के पिता नरेंद्र सिंह ने उनकी फर्म के साथ 19-19 साल की तीन लीज डीड पर 15 जून, 1999 को हस्ताक्षर किए थे और 57 साल के लिए हुई इस लीज के बदले उन्हें भुगतान किया गया था. इसके बावजूद विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी ने उनसे फरवरी 2011 तक 4 करोड़ रुपये वसूल लिए. बाद में लीज आगे नहीं बढ़ाने पर रुपये वापस नहीं लौटाए.

यह भी पढ़ें: 'कुछ लोग हमारे घर में घुसना चाहते हैं', उदयपुर की रॉयल फैमिली में विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पहला रिएक्शन

वहीं, दूसरा मुकदमा सिद्धि कुमारी से जुड़े ट्रस्ट में कोषाध्यक्ष की हैसियत से संजय शर्मा ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें आरोप है कि देवस्थान विभाग ने राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट के प्रावधानों के तहत नए बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का नाम संशोधित कर दिया. इसके बाद जब 29 मई, 2024 को उन्होंने ट्रस्ट का चार्ज लिया तो पता चला कि सामान खुर्द-बुर्द कर दिया गया है और राज्यश्री कुमारी महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चली गई हैं. इन आरोपों के आधार पर राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी के साथ ही वहां काम करने वाले हनुवंत सिंह, गोविंद सिंह और राजेश पुरोहित के खिलाफ एफआईआर कराई गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement