scorecardresearch
 

जोधपुर: अनिता हत्याकांड पर परिजनों और सरकार के बीच सहमति, CBI जांच की मांग पूरी

राजस्थान के जोधपुर में पिछले बीस दिनों से चल रहे अनिता हत्याकांड मामले में सरकार और धरना दे रहे परिजनों तथा समाज के लोगों के बीच सहमति बन गई है. इस मामले की जांच अब सीबीआई से कराए जाने की अनुशंसा सरकार द्वारा की जाएगी. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक संभाग स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा.

Advertisement
X
लूट के इरादे से की थी अनीता की हत्या.
लूट के इरादे से की थी अनीता की हत्या.

राजस्थान के जोधपुर में पिछले बीस दिनों से चल रहे अनिता हत्याकांड मामले में सरकार और धरना दे रहे परिजनों तथा समाज के लोगों के बीच आखिरकार सहमति बन गई है. ओसिया विधायक देराराम सियोल ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा दिया और बताया कि परिजनों की अधिकांश मांगें मान ली गई हैं.

Advertisement

इनमें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा और सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को हटाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा इस मामले की जांच अब सीबीआई से कराए जाने की अनुशंसा सरकार द्वारा की जाएगी. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक संभाग स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंकल बनकर की प्रॉपर्टी डीलिंग, फोन करके ब्यूटीशियन को बुलाया... जोधपुर की अनीता चौधरी मर्डर केस में कई खुलासे

विधायक ने यह भी बताया कि अनिता चौधरी के बेटे को संविदा पर नौकरी दी जाएगी और मुआवजे की राशि सरकार द्वारा नियमानुसार प्रदान की जाएगी, जबकि बाकी राशि सर्व समाज के सहयोग से दी जाएगी. विधायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटनाक्रम में अनीता के परिजनों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि वे डरे नहीं और जिन्होंने भी उनके समर्थन में खड़ा होकर न्याय दिलाने में मदद की उनका धन्यवाद किया. बेनीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि अनीता का दुबारा पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा और आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अनीता के शव को किया गया दाह संस्कार

इस घोषणा के दौरान सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. इससे पहले सर्किट हाउस में मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक एडीजी विशाल बंसल, बेनीवाल, सियोल, जोशी और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के साथ वार्ता चलती रही. इसके बाद सरकार से हरिजनदी मिलने के बाद कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना समाप्त करने की घोषणा की गई और जानकारी सार्वजनिक की गई. परिजनों की सहमति के बाद अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल ने अनीता के शव को सिवाची गेट स्थित शवगृह में ले जाकर दाह संस्कार किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement