अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह इन दिनों विवादों से घिरी हुई है. दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा को लेकर विवादित बयान दिए थे. वहीं अब सरवर चिश्ती के बाद उसके बेटे आदिल चिश्ती का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर रहा है.
यह चौथा मामला है जब दरगाह से जुड़े किसी खादिम का वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो आदिल चिश्ती ने 23 जून को सोशल मीडिया पर वायरल किया था, इसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
नूपुर शर्मा से सवाल करते हुए आदिल कहता है कि 333 करोड़ देवताओं का एग्जिस्टेंट कैसे माना जाएगा. एक खुदा का तो समझ आता है. अगर इंसान को हजार साल की जिंदगी मिले तो भी वो 333 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता. विष्णु भगवान के दशावतार पर बोलते हुए कहता है कि एक भगवान के 10 अवतार लॉजिकल हैं क्या? वो इंसान, जानवर और आधे इंसान-आधे जानवर के रूप में हैं, ये कैसे लॉजिकल है? ऐसे ही श्री गणेश और हनुमान को कैसे जस्टिफाई किया जाएगा.
आदिल चिश्ती इस वीडियो के माध्यम से नूपुर शर्मा से सवाल पूछ रहा है. बताया जा रहा है कि आदिल चिश्ती खुद के यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो डालता है और उसके लिंक सोशल मीडिया पर वायरल करता है.
वहीं इस वीडियो को लेकर आदिल चिश्ती के पिता सरवर चिश्ती से आजतक ने फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि बेटे के वीडियो से कुछ तथ्य छिपाए गए हैं. उन्हें संदर्भ से बाहर कर दिया गया है. पूरा वीडियो देखेंगे तो पता चल जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौहर चिश्ती से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने जो कहा वह बेहद निंदनीय है.
बता दें कि बीते दिनों आदिल चिश्ती के पिता सरवर चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चिश्ती ने कहा था कि अन्याय के खिलाफ मुस्लिम इतना बड़ा आंदोलन करेंगे कि हिंदुस्तान हिल जाएगा.
खादिम ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दिया था बयान
इसके अलावा दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान देने की घोषणा की थी. खादिम ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद से दरगाह के खादिम की निंदा हो रही थी. सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.