scorecardresearch
 

अजमेर दरगाह के मौलवी गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, 'सर तन से जुदा' वाला दिया था बयान

गौहर चिश्ती, आदिल चिश्ती, सारवर चिश्ती तीनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. सरवर चिश्ती रिश्ते में गौहर का चाचा लगता है. इन तीनों ने ही नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की थी और विवादित बयान दिए थे.

Advertisement
X
अजमेर पुलिस की हिरासत में गौहर चिश्ती. (लाल घेरे में)
अजमेर पुलिस की हिरासत में गौहर चिश्ती. (लाल घेरे में)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिश्ती के कट्टर इस्लामी संस्थानों से संपर्क
  • परिवार समेत अजमेर से भाग गया था चिश्ती

नूपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' जैसा विवादास्पद बयान देने वाले अजमेर दरगाह के मौलवी गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. चिश्ती को गुरुवार को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस चिश्ती को जयपुर ले आई. फिर यहां से उसे अजमेर के किशनगंज पुलिस स्टेशन लाया गया. बता दें कि पुलिस टीम ने चिश्ती को पनाह देने के आरोपी मोहम्मद अमानुतल्लाह के साथ हैदराबाद के पीलीखान से चिश्ती को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

अजमेर के एसपी चुना राम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गौहर चिश्ती के पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस ने हैदराबाद पुलिस की मदद ली थी. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में पुलिस को टीम को देखकर गौहर चिश्ती ने भागने की कोशिश भी की थी. 

अजमेर एसपी ने बताया कि गौहर चिश्ती को आश्रय देने के आरोप में मोहम्मद अमानुतल्लाह उर्फ मुन्नावर को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मुन्नावर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि गौहर चिश्ती को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस मुस्लमानोंं के भेष में चार दिनों तक एक मस्जिद के बाहर घूमती रही थी.

 ने बताया कि गौहर चिश्ती एक जुलाई से हैदराबाद में छिपा था. पुलिस ये जांच करेगी कि क्या चिश्ती का पीएफआई से कोई लिंक है? उन्होंने बताया कि गौहर को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस की पांच टीमें जुटी थीं.

Advertisement

मोहम्मद अमानुतल्लाह तोपची मस्जिद का है मौलाना

गौहर चिश्ती गिरफ्तारी मामले में जानकारी सामने आई है कि हैदराबाद से गौहर के साथ पकड़ा गया अमानुतल्लाह तोपची मस्जिद का मौलाना है. वह दावत-ए-इस्लामी संगठन का सक्रिय सदस्य भी है. मौलाना अमानुतल्लाह सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी एजेंडे को समर्थन देता था. 

उधर, अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा कि गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. उसने 17 जून को दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में 25 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में चार अन्य लोगों को भी 26 जून को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि दरगाह के तीन मौलवी गौहर चिश्ती, आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. 

सरवर के बेटे ने भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

अजमेर शरीफ दरगाह के मौलवी सैयद सरवर चिश्ती ने भी विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. उसके बेटे सैयद आदिल चिश्ती ने भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिया था. एक वीडियो क्लिप में आदिल चिश्ती को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.

Advertisement

सरवर चिश्ती ने आंदोलन की दी थी भारत को हिला देने की चेतावनी

कुछ दिनों पहले अंजुमन समिति के सचिव सरवर चिश्ती ने एक आंदोलन की चेतावनी दी थी और कहा था कि इस आंदोलन से भारत हिल जाएगा. उसने कहा था कि अगर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया गया तो मुसलमान एक आंदोलन शुरू करेंगे जो भारत को झकझोर देगा. हालांकि मंगलवार को धार्मिक नेताओं की ओर से आयोजित एक शांति रैली में सरवर चिश्ती ने हिंदुओ और मुसलमानों से शांति के साथ रहने की अपील की. 

सरवर चिश्ती ने कहा, "देश में शांति और सद्भाव देखना मेरी इच्छा है. मैं चाहता हूं कि दोनों समुदायों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहें." बता दें कि हैदराबाद से गिरफ्तार गौहर चिश्ती सरवर चिश्ती का भतीजा है. 

 

Advertisement
Advertisement