scorecardresearch
 

'कोई भी चीप पब्लिसिटी के लिए....', शिव मंदिर के दावे पर बोले अजमेर दरगाह के प्रमुख

अजमेर दरगाह प्रमुख प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान का कहना ये तो न्याय प्रक्रिया है, कोई भी कोर्ट जा सकता है और कोर्ट मामले की जांच करता है. आरएसएस चीफ ने भी कहा था कि हर मस्जिद के नीचे शिवालय मत खोजो.

Advertisement
X
Ajmer Sharif Dargah
Ajmer Sharif Dargah

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने सभी पक्षकारों नोटिस जारी करने और अदालत में पेश होने रहने के निर्देश के बाद माहौल गरमा गया है. इस मामले पर दरगाह प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये तो न्याय प्रक्रिया है, कोई भी कोर्ट जा सकता है और कोर्ट मामले की जांच करता है.

Advertisement

अजमेर दरगाह प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान का कहना है कि ये तो न्याय प्रक्रिया है. कोई भी कोर्ट जा सकता है और कोर्ट जांच करता है. कोर्ट में कोई भी चीफ पब्लिसिटी के लिए वाद दायर कर सकता है. 

उन्होंने कहा कि आरएसएस चीफ ने भी कहा था कि हर मस्जिद के नीचे शिवालय मत खोजो. संभल में भी यह सब किया, जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, खादिमों की संस्था का कहना है कि वह इस मामले में अपनी ओर से याचिका दाखिल करेंगे.  

दरअसल, हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू पूजा स्थल होने की याचिका कोर्ट में दायर की थी. याचिका पर अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन मनमोहन चंदेल की कोर्ट ने सुनवाई की और दरगाह कमेटी ,अल्पसंख्यक मामलात और एएसआई को समन नोटिस जारी कर अगली तारीख पर पेश रहने निर्देश दिया.

Advertisement

इससे पहले खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने बयान में कहा कि दरगाह आस्था और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. इसके विश्व भर में करोड़ों अनुयायी हैं. हमने कई दौर देखें हैं, पिछले तीन साल से हिंदू सेना इस तरह की बयानबाजी कर रही है. ऐसे हालात देश हित में नहीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement