scorecardresearch
 

Ajmer-Chandigarh Vande Bharat: अब चंडीगढ़ तक चलेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, रफ्तार भी बढ़ी, जानें टाइमिंग

अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:55 बजे अजमेर से रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह लोगों के लिए अजमेर, जयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा के लिए एक तेज़ और ज्यादा आरामदायक विकल्प होगा.

Advertisement
X
Vande Bharat (File Photo)
Vande Bharat (File Photo)

अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली से चंडीगढ़ तक विस्तार को मंजूरी दे दी है. ट्रेन अब अजमेर से जयपुर होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक हो चुका है लेकिन अभी ट्रेन का संचालन चुनाव परिणाम आने के बाद होगा. अभी अजमेर से दिल्ली तक ट्रेन का संचालन हो रहा है। चंडीगढ़ तक विस्तार होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement

ट्रेन की बड़ी रफ्तार

अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ चुकी है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का संचालन हो रहा है. अहमदाबाद से रेवाड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन के लिए 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की अनुमति मिल चुकी है. ट्रेन की रफ्तार बढ़ने से समय की बचत होगी और कम समय में यात्रा पूरी हो सकेगी.

अजमेर से चंडीगढ़ तक चलेगी वंदे भारत

अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:55 बजे अजमेर से रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह लोगों के लिए अजमेर, जयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा के लिए एक तेज़ और ज्यादा आरामदायक विकल्प होगा. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट अजमेर से चंडीगढ़ तक बढ़ा दिया है, जिससे अजमेर, जयपुर और दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी अब पिछले मार्गों की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगी.

Advertisement

राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत

इसके अलावा राजस्थान को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक जयपुर पहुंच चुका है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू होगा. इसका रूट जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर के बीच हो सकता है.

ये होगा रूट

राजस्थान में अभी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है. सबसे पहले अजमेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ. उसके बाद जोधपुर से साबरमती व उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई. यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खासा पसंद कर रहे हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने राजस्थान में एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 

चुनाव के बाद होगी शुरुआत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक जयपुर पहुंच चुका है लेकिन अभी ट्रेन के संचालन के लिए रूट निर्धारित नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारियों की माने तो जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की तरफ से ट्रेन का रूट और किराया निर्धारित अभी तक नहीं हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement