scorecardresearch
 

Ajmer: जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल, हमलावर कैदी की मौत

अजमेर जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कैदियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. कैदियों ने लोहे की रॉड और ब्लेड से कॉन्स्टेबल पर कई वार किए. इस हमले में कॉन्स्टेबल बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement
X
जेल की सांकेतिक फोटो
जेल की सांकेतिक फोटो

राजस्थान की अजमेर जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कैदियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. कैदियों ने लोहे की रॉड और ब्लेड से कॉन्स्टेबल पर कई वार किए. इस हमले में कॉन्स्टेबल बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के करीब 3 घंटे बाद एक हमलावर एक कैदी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. झड़प में वो भी घायल हुआ था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को बताया कि अजमेर जेल में दो कैदियों द्वारा हमला किए जाने के बाद एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया, जबकि हाथापाई में घायल होने के बाद दो हमलावरों में से एक की मौत हो गई. 

श्रवण और फरदीन ने कॉन्स्टेबल रहीश पर लोहे की रॉड और ब्लेड से हमला कर दिया था. जिससे रहीश गंभीर रूप से घायल हो गया था. अन्य सुरक्षा कर्मचारी वार्ड में पहुंचे और उन्हें अलग किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान श्रवण भी घायल हो गया. 

घायल हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद श्रवण को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.  शव को जेएलएन सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. शुरुआत में पुलिस ने बताया कि हमले का कारण स्पष्ट नहीं हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो दोनों कैदी बैरक में जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. उनकी आवाज सुनकर रहीश अंदर गए तो वो दोनों रहीश से उलझ गए. उन्होंने करीब 20 से 25 बार हेड कॉन्स्टेबल रहीश के हिप और कान के नीचे हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, जेल अधिकारियों द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement