scorecardresearch
 

अजमेर में खूनी झड़प... दो गुटों में जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

राजस्थान के अजमेर में रूपनगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो गुटों में खूनी झड़प हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर फायरिंग और झड़प की बात सामने आ रही है.

Advertisement
X
किशनगढ़ में हंगामा
किशनगढ़ में हंगामा

अजमेर के किशनगढ़ के रुपनगढ़ में एक जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर निर्माण करने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

Advertisement

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक निर्माण स्थल पर से कुछ लोग गाड़ियों में बैठ-बैठकर भाग रहे हैं और दूसरे गुट के लोग इन पर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. इस बीच जेसीबी को भी घेरकर लोग उस पर लाठी-डंडे बरसाते दिखे. वहीं जेसीबी चालक किसी तरह वहां से निकलकर भागता दिख रहा है. इसी दौरान कुछ गाड़ियां लोगों को धक्का मारते हुए भागती दिखाई दे रही. इसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक की मौत भी हो गई.  

श्वेतांबर जैन समाज की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच इकबाल छिपा पर आरोप है कि उसने जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा किसी और को दे दिया था. फर्जी पट्टे की आड़ में इकबाल छिपा के लोग निर्माण कर रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने जमीन पर अपना हक जताया. झड़प के दौरान जमकर फायरिंग भी हुई है. इससे मौक पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं  जमीन के वास्तविक हकदार जैन समाज ने इस मामले से खुद को दूर रखा है.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद क्षतिग्रस्त गाड़ी

झड़प के दौरान में जेसीबी में आग भी लगाने की कोशिश की गई. इस वजह से चालक जेसीबी छोड़कर भाग गए. वहीं एक वाहन भी आपाधापी में नाली में जा गिरी. इस झड़प में दोनों तरफ से फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

मौके पर जेसीबी में आग लगाने की कोशिश

मौके पर पुलिस बल तैनात
खूनी झड़प और फायरिंग के बाद  रूपनगढ़ बस स्टैंड व मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहा. घटना के बाद तुरंत पुलिस बल वहां पहुंची. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है.  अभी भी वहां पर तनाव व्याप्त है. पुलिस ने एक जेसीबी, एक कार और कुछ गाड़ियों को जब्त किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

कई गाड़ियां पुलिस ने की जब्त
पुलिस के अनुसार इस झड़प में दोनों तरफ से कई बाहरी लोग शामिल थे. झड़प में मरने वाले वाले व्यक्ति की पहचान भी अलवर के रहने वाले शख्स के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है. घटनास्थाल पर एसपी खुद तैनात हैं और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. साथ ही इस मामले में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को राउंडअप कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement