राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने दो बच्चों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया, इसके बाद बुरी तरह पीटा. बच्चों को चोरी के आरोप में पीटा गया है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट किया है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला श्रीनगर थाना इलाके का है. यहां बकरा चोरी के आरोप में घर से उठाकर बच्चों के साथ मारपीट की गई.
यहां देखें Video
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि बलाद के धड़ा गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाकर कहा कि उनके बेटों को घर से ले जाकर कानाराम सहित अन्य लोगों ने पेड़ पर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की. इस मामले का वीडियो भी बनाया गया.
यह भी पढ़ें: मारपीट के एक मामले में 30 साल बाद आया फैसला, सुनवाई के दौरान बदल गए 15 से ज्यादा जज, लगीं सैकड़ों तारीखें
पुलिस ने इस मामले को लेकर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों बच्चों के साथ पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकेश, बबलू, ओम प्रकाश, सेठी, कानाराम और हीरालाल को गिरफ्तार किया है. यह सभी बालद का धड़ा गांव के निवासी हैं. मारपीट के कारणों को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.