राजस्थान के अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में ढीगावाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 11 गौवंश की मौत हो गई. एक गौवंश घायल है. इस मामले की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी के साथ राजगढ़ भोरंगी धाम के गौरक्षा दल के सदस्य भी पहुंच गए. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पड़े मृत गौवंश को हटाया गया.
जानकारी के अनुसार, सुबह कोहरे के बीच गौवंश अज्ञात ट्रेन की चपेट में करीब 12 गौवंश आ गए, जिससे 11 गौवंश की मौत हो गई. वहीं 1 गौवंश घायल हो गया. इस घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा. मृतक गौवंश को ट्रैक से हटाए जाने के बाद दफनाया जा रहा है.
घटना को लेकर स्टेशन मास्टर ने क्या बताया?
इस घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर मोहनलाल मीना ने बताया कि ढीगावाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 5 बजे गरीब रथ ट्रेन की चपेट में 12 गौवंश आ गए. इन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक पर छोड़ दिया था. इनमें 11 गौवंशों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. एक गौवंश घायल है. इस मामले की सूचना भौरंगी धाम गौशाला को दी गई है.
वहीं भौरंगी गौशाला के गौ रक्षक अजय पंडित ने बताया कि सुबह ढीगावाड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि ट्रेन की चपेट में 12 गौवंश आ गए हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचे, जिनमें एक गौवंश को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए गौशाला पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सक इलाज कर रहे हैं.