सोशल मीडिया पर हमेशा से चर्चा में रहने वाली अंजू अब जल्द ही बिजनेस वूमन के रूप में सभी को नजर आएंगी. दिल्ली में अंजू को एक कंपनी में नौकरी मिल चुकी है. साथ ही वो घर से भी नेटवर्किंग का काम कर रही हैं. अंजू ने कहा की कुछ दिनों में वो अपनी खुद की कंपनी शुरू करेंगी. क्योंकि उनको नेटवर्किंग का अच्छा अनुभव है. बच्चे फिलहाल अंजू के पास हैं. लेकिन स्कूल खुलने के बाद वो भिवाड़ी लौट जाएंगे. तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद ने भी नौकरी पर जाना शुरू कर दिया है.
बता दें, अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास पहुंची अंजू देश भर में चर्चा का विषय बनी रही. अंजू पर कई तरह के आरोप लगे. इस दौरान अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी से निकाह किया और धर्म परिवर्तन भी किया. 5 माह बाद जब वो भारत लौटी तो पुलिस और मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया.
परिवार में चल रहे विवादों को सुलझाने का अंजू प्रयास करती रहीं. अंजू के दोनों बच्चे अब उनके पास हैं. बच्चे और अंजू खुश हैं. एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. तो दूसरी तरफ अरविंद ने भी अंजू से मुलाकात की, जिसके बाद हालात कुछ सामान्य हुए. अरविंद ने अब नौकरी पर जाना शुरू कर दिया है. 'आजतक' से खास बातचीत में अंजू ने कहा कि उनको जॉब मिल चुकी है. वो 8 घंटे नौकरी करती हैं. इसके अलावा घर से ऑनलाइन नेटवर्किंग का काम भी कर रही हैं. लोग उनको जानते हैं व पहचानते हैं. इसलिए खुद आगे से उनसे जुड़ रहे हैं.
बाद में बदल देंगी बच्चों का स्कूल
अंजू ने कहा कि वो भिवाड़ी में भी नेटवर्किंग का काम करती थीं. इसलिए नेटवर्किंग के कार्य का उनका अनुभव है. इसलिए वो जल्द ही अपनी खुद की कंपनी शुरू करेंगी. पहले वो लोगों के पास जाती थीं और लोगों को जोड़ने का प्रयास करती थीं. लेकिन अब लोग खुद उनके पास आकर जुड़ रहे हैं. वो खुद उनसे संपर्क कर रहे हैं. इससे उनको फायदा हो रहा है. अंजू ने बताया कि अभी छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए बच्चे उनके पास हैं. लेकिन जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को भिवाड़ी भेज देंगी और नए सत्र में वो उनका दाखिला अपने घर के पास की स्कूल में करवाएंगी. अंजू ने कहा कि नसरुल्ला के अभी आने में समय है. उन्होंने कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
पाकिस्तान में मिले दो मकान
अंजू उर्फ फातिमा ने बताया कि उनको तोहफे में दो मकान पाकिस्तान में मिले थे. एक इस्लामाबाद में है, जो सोसायटी में है. तो दूसरा प्लॉट है. इन दोनों में एक अंजू व एक नसरुल्लाह के नाम है. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही मेरी गलत इमेज बनाई गई. लेकिन फिर भी मैं अपनी बात पर अडिग रही. मैंने कोई गलती नहीं की थी. इसलिए मैं कभी भी डरी नहीं और लगातार अपना काम करती रही. अंजू ने कहा कि प्रतिदिन हिंदू लड़कियां मुस्लिम बनती हैं, तो मुस्लिम लड़कियां हिंदू धर्म अपनाती हैं. इसी तरह से लड़के भी सभी धर्म में शादी करते हैं. लेकिन केवल उन पर ही उंगलियां उठी और उनको गलत समझ गया.
'परिवार से कोई लेना-देना नहीं'
उन्होंने कहा कि किसी ने उनको समझने का प्रयास नहीं किया. परिवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी की आवश्यकता नहीं है. परेशानी के समय में जब मेरे साथ कोई नहीं था. तो अब मैं अकेली रहूंगी व परेशानी का सामना करूंगी और आगे बढ़ूंगी. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे परिवार ने अकेला छोड़ दिया था. मैं परेशान होती रही. लेकिन परिवार ने मेरा साथ नहीं दिया. संपर्क नहीं किया. अब मैं किसी से संपर्क नहीं करूंगी और न ही किसी से बात करूंगी.