पाकिस्तान से भारत लौटी भिवाड़ी की अंजू उर्फ फातिमा (Anju aka Fatima) का नया ठिकाना अब दिल्ली बन चुका है. दिल्ली में अंजू अपनी दोनों बच्चों के साथ रह रही है. अंजू को नौकरी मिल चुकी है और वो 8 घंटे ऑफिस में रहती हैं. उसके बाद घर से भी ऑनलाइन काम करती हैं. इस दौरान वो अपने छोटे बेटे को ऑफिस साथ लेकर जाती हैं. तो बेटी घर पर अकेली रहती है. अंजू ने दोनों बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजने का फैसला लिया है. बच्चे इस समय ऑनलाइन क्लास (Online Class) अटेंड कर रहे हैं.
बता दें, राजस्थान में मंगलवार को स्कूल खुल चुके हैं. इससे पहले वहां सर्दियों की छुट्टियां थीं. तलाक के मामले में अंजू ने कहा कि वो अरविंद से लगातार बातचीत कर रही हैं. तलाक का मसला हल करने का भी प्रयास किया जा रहा है. बता दें, भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पिछले साल 21 जुलाई को अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंच गई थीं. वहां अंजू ने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया था. इस दौरान अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन भी किया.
इस्लाम कबूल करने के बाद अंजू को नया नाम फातिमा मिला. 5 महीने अंजू पाकिस्तान में रहीं. वहां अंजू को कई महंगे गिफ्ट मिले. पाकिस्तान में अंजू के दो प्लाट हैं. तो वहीं इस दौरान नसरुल्लाह ने अंजू को पाकिस्तान घुमाया. 5 महीने बाद अंजू भारत लौटकर आ गईं. शुरुआत में अंजू मीडिया से बचती दिखाई दीं. लेकिन बाद में वीडियो के सामने आकर उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए.
अंजू दिल्ली में रहने लगीं. उन्होंने एक किराए का फ्लैट लिया. कुछ दिन बाद बच्चों से मुलाकात कीय बच्चों से मिलने के बाद अंजू खासी खुश नजर आईं. बच्चे भी अंजू से मुलाकात के बाद खुश दिखाई दिए. फिलहाल बच्चे अंजू के पास हैं. अंजू को दिल्ली में जॉब मिल चुकी है. आगे जाकर वो खुद की कंपनी खोलने की भी बात कह चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उनका नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छा खासा अनुभव है. वो इसी की कंपनी भी आगे चलकर खोलेंगी.
'अब सीधे परीक्षा देने के लिए स्कूल जाएंगे बच्चे'
इसके अलावा अंजू ने अरविंद से तलाक लेने के लिए बातचीत की. लेकिन अरविंद ने तलाक देने से मना कर दिया. 'आज तक' से बातचीत में अंजू ने कहा कि बातचीत के माध्यम से तलाक का मसला हल करने का प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा बच्चों को बेहतर लाइफ देने के लिए उन्होंने नौकरी शुरू कर दी है. दिल्ली के कंपनी में उनको नौकरी मिली है. जहां 8 घंटे वो काम करती हैं. इस दौरान छोटे बेटे को अपने साथ ऑफिस लेकर जाती हैं. तो बेटी घर में अकेली रहती है. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. अब वो सीधे परीक्षा देने के लिए भिवाड़ी जाएंगें. परीक्षा होने के बाद और नए सेशन में दोनों बच्चों का एडमिशन अपने घर के पास की स्कूल में करवाएंगी.
'भिवाड़ी में कोई नहीं बच्चों की देख-रेख के लिए'
दूसरी तरफ नसरुल्लाह भारत आने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. बीच में अंजू और नसरुल्लाह के बीच बात न होने की खबरें सामने आईं. लेकिन इस पर अंजू ने कहा ऐसा कुछ नहीं है. सब झूठ है उनकी नसरुल्लाह से लगातार बात हो रही है. भारत में वो अकेली हैं. इसलिए नसरुल्लाह को उनकी चिंता रहती है. लेकिन वो अपने बच्चों के साथ अभी खुश हैं और बच्चों को बेहतर लाइफ देने का प्रयास कर रही हैं. अंजू ने कहा कि वो 8 घंटे ऑफिस में रहती हैं और उसके बाद घर आकर घर का काम ऑनलाइन वर्क करती हैं. बच्चे उनके पास रह रहे हैं, इससे वो खुश हैं. भिवाड़ी में बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. इसलिए वो दोनों बच्चों को भिवाड़ी नहीं भेज रही हैं.