प्रेमी की खातिर घर छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू इतनी फेमस हो गई हैं कि लोग अब उनके साथ काम करना चाहते हैं. ऐसा खुद अंजू ने बताया. शादीशुदा होने के बावजूद अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. फिर चार महीने वहां बिताने के बाद वो 29 नवंबर को भारत लौट आईं. यहां दिल्ली की एक कंपनी में उन्हें अब नई नौकरी मिल गई है. लेकिन उनके साथ इन दिनों कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी उन्होंने खुद भी कल्पना नहीं की थी.
अंजू की मानें तो पहले उन्हें लग रहा था कि भारत आने पर पता नहीं लोग उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे. क्योंकि पाकिस्तान जाने पर उनकी छवि काफी खराब कर दी गई थी. अंजू ने बताया कि जब से उन्होंने नई नौकरी शुरू की है तब से उन्हें कई फोन आने लगे हैं. लोग उनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं.
इसके पीछे का कारण भी अंजू ने बताया. कहा कि पाकिस्तान जाने से पहले वो नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती थीं. तब उन्हें खुद लोगों को फोन करना पड़ता था कि वो उनसे जुड़ें. लेकिन जब से वो पाकिस्तान से लौटी हैं तब से लोग खुद उन्हें फोन करके कह रहे हैं कि वो उनके साथ नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ना चाहते हैं.
अंजू ने कहा कि लोगों के ऐसे रिस्पॉन्स से वो काफी खुश हैं. जल्द ही खुद का काम शुरू करेंगी. कंपनी खोलेंगी. अंजू ने कहा कि उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग का अच्छा नॉलेज है. वो इस फील्ड में अच्छा काम कर सकती हैं. उन्होंने पहले भी नेटवर्क मार्केटिंग में काम किया है. बस कुछ समय बाद जब सारी चीजें सही हो जाएंगी तो वो अपनी कंपनी खोलेंगी. उसमें लोगों को अपने साथ जोड़ेंगी.
बता दें, अंजू फिलहाल एक कंपनी में नौकरी कर रही हैं. रोजाना 8 घंटे वर्क फ्रॉम होम करती हैं. उनके बच्चे भी इन दिनों उनके ही साथ हैं. छुट्टियां खत्म होते ही वे भिवाड़ी लौट जाएंगे. फिर सत्र खत्म होने के बाद वो अपने बच्चों का एडमिशन पास के किसी स्कूल में करवा देंगी.