क्या अंजू (Anju) ने पाकिस्तान (Pakistan) में शादी कर ली है या फिर कोई सस्पेंस है ? इस पर पाकिस्तान के खैबर पख्तून के पुलिस अफसर ने खुलासा किया है कि हां दोनों का निकाह हो चुका है. अंजू ने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया है. अब उसका नाम अंजू से फातिमा हो चुका है. हालांकि, अंजू ने खुद इस बारे में शादी को कन्फर्म नहीं किया है. उसका कहना है कि उसने नसरुल्ला से निकाह नहीं किया है. इसी बीच अंजू का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
यह सीसीटीवी फुटेज राजस्थान के अलवर का है. 20 जुलाई को जब वह भिवाड़ी के टेरा एलीगेंस सोसाइटी से पाकिस्तान के लिए रवाना हुई तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीरें कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि वह दोपहर दो बजकर 3 मिनट पर सोसायटी के अंदर आई. फिर दोपहर 2:46 बजे वह घर से पिंक कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनकर ऑटोरिक्शा में बैठी और वहां से निकल गई.
बता दें, इस समय अंजू पाकिस्तान में पेशावर से आगे अपर दीर इलाके में है. वहां वो नसरुल्ला नामक शख्स के घर पर है. पाक मीडिया के मुताबिक, अंजू ने 25 जुलाई को नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. उसने अपना धर्म भी बदल लिया है, जिसके बाद अब उसका नाम फातिमा है. उसके निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बात की पुष्टि खुद मालकुंड डिवीजन के DIG नासिर महमूद दस्ती ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में कराई गई है. जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.
हालांकि, अंजू और नसरुल्ला इसे गलत बता रहे हैं. दोनों का कहना है कि हमने निकाह नहीं किया है. दोनों का एक साथ वादियों में घूमते फिरते एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लिखा है 'Anju Weds Nasrullah'. अंजू ने कहा कि ये एक नॉर्मल वीडियो है, जिसे गलत तरीके से सामने लाया गया है.
अंजू ने दी निकाह की खबर पर सफाई
'आजतक' से बातचीत में अंजू ने कहा, ''मैं पाकिस्तान सिर्फ घूमने के लिए आई हूं और यहा एक शादी थी. बस उसे भी अटेंड करना था. नसरुल्ला और मैं बस अच्छे दोस्त हैं. हां मैंने पाकिस्तान आने के बारे में किसी को बताया नहीं था. क्योंकि ये अचानक से बना एक प्लान था. मेरा नसरुल्ला से शादी करने का कोई प्लान नहीं है. एक से दो दिन में मैं भारत वापस आ जाऊंगी. बस मेरे बारे में गलत अफवाह न फैलाई जाए.''
'शादी करने को तैयार हूं, लेकिन निकाह नहीं किया'
उधर नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू को फेसबुक के जरिए साल 2019 से जानता है. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. वो अंजू को प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है. अंजू के लिए वो भारत भी आने को राजी है. उसे पता है कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. फिर भी वो अंजू से शादी करने को तैयार है, अगर अंजू चाहेगी तो. अंजू अगर उससे शादी नहीं करना चाहती तो वो उसमें भी खुश है. लेकिन अभी जो कुछ भी उनके बारे में कहा जा रहा है वो गलत है. उसने अंजू से निकाह नहीं किया है.