राजस्थान के अलवर (Alwar) में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. इस वारदात का मुख्य आरोपी सेना में अग्निवीर है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भावेश वारदात को अंजाम देने के बाद ड्यूटी पर पहुंचा और ड्यूटी ज्वाइन कर ली. जांच के दौरान जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया. सेना की मदद से आरोपी को उत्तराखंड में पकड़ा गया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए अलवर पुलिस की टीम उत्तराखंड रवाना हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, अलवर के कठूमर थाने में 22 जुलाई को पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. इसमें पीड़िता ने कहा था कि उसकी दोस्त के रिश्तेदार ने उसे रात के समय फोन करके घर से बुलाया और बाइक पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया. वहां उसके दोस्त मौजूद थे. सभी ने गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी समझौता करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाव बनाने लगा.
पीड़िता ने परेशान होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई. जब यह मामला सुर्खियों में आ गया तो पुलिस दबाव में आ गई. पुलिस ने तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य आरोपी फरार थे. इस मामले का मुख्य आरोपी भावेश जाट निवासी जटवाड़ा फरार था. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि भावेश हाल ही में सेना में अग्निवीर बना था. भावेश ने ही पीड़िता को कॉल किया था.
यह भी पढ़ें: छुट्टियों में घर आया अग्निवीर गाड़ियों की स्नैचिंग में पकड़ा गया, गनपॉइंट पर कैब ड्राइवर्स से करता था लूटपाट
अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही इस संबंध में सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया. सेना के अधिकारियों की मदद से भावेश पकड़ा गया है. भावेश को सेना के अधिकारियों ने उत्तराखंड में पकड़ा है. घटना को अंजाम देने के बाद वो ड्यूटी पर चला गया था. उसे गिरफ्तार करने के लिए अलवर पुलिस उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद सेना को मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई थी मदद की गुहार
इस घटना के बाद आरोपी प्रदेश सरकार में एक मंत्री के नाम पर धमकी देकर पीड़िता पर दबाव बना रहे थे. इसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लिखा था कि आरोपियों ने कहा है कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, मंत्री रिश्तेदार हैं, वो उनके घर आते हैं. इसके बाद पीड़िता ने एसपी से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर होगी.